कौन होगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? आज होने वाली CWC की बैठक में टिकी सबकी नजरें
रायपुर।विवार यानी आज दोपहर 3:30 बजे कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की अहम बैठक होने वाली है. बैठक में कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मंथन किया जा सकता है. इसके साथ ही आज होने वाली इस वर्चुअली मीटिंग में दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे जैसे ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा संभव है.
आपको बता दें कि चेक अप के लिए विदेश गईं सोनिया गांधी वहीं से इसकी अध्यक्षता करेंगी। इस बैठक में ही यह लगभग तय हो जाएगा कि पार्टी की कमान किसे दी जाएगी।
2019 में पार्टी की हार के बाद इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी को तभी से मनाने की कोशिशें होती रही हैं। कुछ मौकों पर उन्होंने पुनर्विचार का संकेत जरूर दिया था लेकिन बाद के दिनों में उन्होंने फिर से चुप्पी साध ली। लिहाजा कई अन्य नामों को लेकर भी अटकलें तेज हो गई थीं जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तक शामिल हैं।