अन्य

Chhattisgarh Exit Poll 2023 – 24 में किसकी बनेगी सरकार ?

छत्तीसगढ़।में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. एबीपीसी वोटर के एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि राज्य में कांग्रेस को बढ़त तो मिलेगी लेकिन यहां टक्कर कांटे की है यानी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी भी बहुत पीछे नहीं है.इस साल विधानसभा के चुनाव दो चरणों में कराए गए,पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान कराए गए. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ जिनमें 12 नक्सल प्रभावित थे. आखिरी चरण में 70 सीटों पर मतदान कराए गए हैं. राज्य में मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी।

पोल के अनुसार, सत्तारूढ़ कांग्रेस को 90 में से 41 से 53 सीटें मिलने का अनुमान हैं,यानी कांग्रेस बढ़त हासिल कर रही है लेकिन पिछले बार से सीटों का आंकड़ा कम होता दिख रहा है।

बीजेपी, हालांकि पिछड़ती हुई दिखती नजर आ रही है, लेकिन 2018 के मुकाबले सीटें बढ़ी हैं, बीजेपी को छत्तीसगढ़ में 36 से 48 सीटें मिल सकती हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page