खरसियांछत्तीसगढ़

पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज की मदद से चोरी के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार..

रायगढ़/खरसियां।जानकारी के अनुसार जिले के खरसिया के ग्राम मौहापाली में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 1 लाख 10 हजार रुपए के गहने बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह सफलता चोरी के 24 घंटे के भीतर मिली है।

आपको बता दें मौहापाली में रहने वाले सत्यनारायण देवांगन के घर में बीते 31 अक्टूबर की दरम्यानी रात आरोपी सीढ़ी का सहारा लेकर अंदर दाखिल हो गया। यहां वो घर की अलमारी में रखे 1,10,700 के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की,खरसिया पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच पड़ताल किया जिसमें कुछ सबूत पुलिस के हाथ लगे जिस आधार पर कार्यवाही शुरू की गई।


इस बीच पुलिस को मुखबिर से संदेही सूरज सोनवानी की जानकारी मिली। पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं।पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page