हजरत मोहम्मद ﷺ की यौमे विलादत बड़े धूमधाम से मनाया गया हजारों की तादाद में निकाली गई शहर में भव्य जुलूस


रायगढ़।हजरत मोहम्मद ﷺ के जन्मदिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलूस ए मोहम्मदी बड़े धूमधाम से हजारों की संख्या में निकाली गई जगह – जगह जुलूस में शामिल लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी कई सामाजिक संगठन एवं मुस्लिम संस्थाओं के द्वारा किया गया यातायात व्वयस्था को सुचारू एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के रायगढ़ पुलिस का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा हर जगह पुलिस बल मुस्तैद रही और डटी रही जुलूस के शुरुआत में रायगढ़ शहर के सभी मुस्लिम मोहल्ले से एक स्थान पर एकत्र होकर चाँदनी चौक से इस भव्य जुलूस का आगाज दोपहर तकरीबन 03: 30 बजे किया गया और कोष्टापारा पैलेस रोड होते हुए यह जुलूस नगर के विभिन्न चौक चौराहे का गश्त करती हुई गद्दी चौक,सुभाष चौक,श्याम टॉकीज चौक व स्टेशन चौक,सक्ति गुड़ी चौक,घड़ी चौक होते हुए शाम 7 बजे नगर की हंडी चौक पहुँची जहां जुलूस का समापन किया गया इसके बाद जामा मस्जिद पहुचकर हुजूर के तबुरुकात की जियारत कर सलाम पेश की गई ।


कई जगह शहर की वर्तमान राजनैतिक पार्टियों के नेता एवं जनप्रतिनिधियो ने भी पंडाल लगाई व खाने पीने की व्यवस्था भी की जुलूस में आये सभी खासों आम का फूल मालाओं के साथ स्वागत सत्कार कर उन्हें ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दी जिसमे रायगढ़ के कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय विधायक श्री प्रकाश नायक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठगण एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।



नीचे देखें वीडियो के लिंक को..