दुष्कर्म मामले में 20 वर्ष की सजा काट रहे युवक ने लगाई जेल के अंदर फांसी…मिला सुसाइड नोट
जांजगीर-चांपा। जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा काट रहे एक कैदी ने जिला जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक का नाम बनवारी लाल कश्यप था। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जांजगीर-चांपा का मामला।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 5 अप्रैल को बनवारी लाल कश्यप (24 वर्षीय) ग्राम खैरा निवासी को अदालत ने 376 के मामले में 20 साल की सजा सुनाई थी. वर्ष 2022 में नाबालिग ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. मृत युवक ने अपने फेसबुक पोस्ट में लड़की के मामा के जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी थी.
युवक के पास से बरामद सुसाइड नोट में नाबालिग लड़की और उसके परिवार वालों पर जबरन फंसाने का आरोप लगाया है. लड़के के साथ लड़की छह महीने तक लखनऊ में रह चुकी थी, जिसके बाद परिजन लड़की को वापस ले आए थे.
मृत युवक के पास से सुसाइड नोट और लड़की की फ़ोटो प्राप्त हुआ है। इसकी घटना के बाद परिजन पहुंच गए हैं और वे सदमे में हैं। परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। फ़िलहाल, पुलिस इस पुरे मामले में जांच में जुट गई है।