छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

सतर्क रहें 4 हजार मुर्गियों की मौत से मचा हड़कंप, बर्ड फ्लू की आशंका, पशु चिकित्सा ने लिए सैंपल

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के एक पोल्टी फार्म में एकाएक लगभग 4 में हजार मुर्गियों की मौत से हड़कंप मच गया है। मुर्गियों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं पशु चिकित्सा विभाग मृत व जीवित मुर्गियों की सैंपल लेकर मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित लैब में जांच के लिए भेजा है।

वहीं पोल्टी फार्म संचालक को शेष मुर्गियों की बिक्री नहीं करने का आदेश जारी किया है।जानकारी के मुताबिक, बालोद के दल्लीराजहरा स्थित वार्ड 16 में संचालित तिवारी पोल्ट्री फार्म में पिछले कुछ दिनों से लगातार मुर्गियों की मौत हो रही है। पशु विभाग ने मीडिया को बताया कि 2 फरवरी को 1560 मुर्गीयों की मौत हुई, फिर रविवार को 1500 के आसपास मुर्गियां की मौत हुई हैं। इसके बाद मंगलवार को 640 मुर्गियों की मौत हो गई।

वहीं पोल्टी फार्म संचालक ने मुर्गियों की हो रही मौत की जानकारी विभाग को नहीं दी। जबकि संक्रमण न फैले इसके लिए मृत मुर्गियों पर चूना का छिड़काव कर दफनाना चाहिए
था। वार्डवासियों ने इसकी शिकायत की तो पशु विभाग को मुर्गियों के मौत की जानकारी मिली। भारी संख्या में मुर्गियों की मौत की खबर सुनकर आज पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मुर्गियों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिया है।

वेटनरी विभाग को पोल्ट्री फार्म के संचालक से अंडरटेकिंग लेकर मुर्गियों के खरीदी-बिक्री नहीं करने की बात कही है, जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। क्षेत्र के सभी पोल्ट्री फार्म में मॉनिटरिंग कर निगरानी रखने वेटनरी विभाग की कहा गया है ।


योगेंद्र श्रीवास, एसडीएम

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page