बड़ी खबर : यू ट्यूबर न्यूज एंकर की घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, पुलिस जुटी जांच में…..
जांजगीर-चाम्पा। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जाता है कि यूट्यूब चैनल की न्यूज एंकर की लाश उसके घर पर बरामद की गई हैं। सूचना पर मौके मेें पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि मृतिका का नाम इशिका शर्मा हैं। उसके पिता गोपाल शर्मा भी पत्रकार है। बताया जा रहा हैं की मृतिका इशिका किसी यूट्यूब चैैनल के लिए काम करती थी। बहरहाल पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया हैं।
घटनास्थल पर जिले के एसपी विजय अग्रवाल भी दल बल के साथ पहुँच चुके है। पुलिस कप्तान ने मौके का मुआयना कर पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस टीम जांच कर रही है और रायपुर से एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।