बड़ी खबर : नहीं रहीं टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम का कार एक्सीडेंट में हुआ निधन …
साउथ सिनेमा की जानी-मानी टीवी अदाकारा पवित्रा जयराम का निधन हो गया है. पवित्रा की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. उनकी मौत एक कार हादसे में हुई है. आंध्र प्रदेश के महबूब नगर में कन्नड़ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री का एक्सीडेंट हुआ है।
कन्नड़ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पवित्रा जयराम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनके साथ मौजूद बहन, ड्राइवर और एक्टर गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीवी सीरियल ‘तिलोत्तमा’से पवित्रा जयराम ने घर-घर में अपनी पहचान बनाया. उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. उनके निधन से फैंस को गहरा सदमा लगा है।
कैसे हुआ हादसा?
कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे लौटते समय यह हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महबूब नगर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. बाद में हैदराबाद से वानापर्थी आ रही बस कार के दाहिने हिस्से से टकरा गई. हादसे में टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में पवित्रा की चचेरी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और अभिनेता चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
टूटा इस एक्टर का दिल
पवित्रा जयराम के निधन से फैंस के साछ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा लगा है. फैंस एक्ट्रेस के निधन पर श्रद्धांजलि जाहिर कर रहे हैं. अभिनेता समीप आचार्य ने अभिनेत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है और अपना दुख व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “इस खबर के साथ उठा कि अब आप नहीं रहीं. इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है. मेरी पहली ऑन-स्क्रीन मां, आप हमेशा खास रहेंगी।