छत्तीसगढ़

आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

छत्तीसगढ़ के मंत्रियों ने मनाया छेरछेरा तिहार,देखें वीडियो…

रायपुर।छेरछेरा, माई कोठी के धान ला हेर हेरा… धान के कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में आज धूमधाम से पारंपरिक त्योहार छेरछेरा पर्व मनाया जा रहा है. सुबह से ही बच्चों की टोलीयां छेरछेरा मांगने निकल पड़ी है. बच्चे तो बच्चे प्रदेश के मंत्री ने भी आज छेरछेरा मांगा. वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने आज कृषि मंत्री रामविचार नेताम के निवास पर जाकर छेरछेरा पर्व मनाया. ओपी चौधरी ने रामविचार नेताम से छेरछेरा, माई कोठी के धान ला हेर हेरा… कहते हुए छेरछेरा मांगा. जिसके बाद रामविचार नेताम ने धान निकालकर टुकनी में डालकर अन्न का दान किया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों को भी कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने अन्न का दान दिया


बीजेपी नेत्री पर FIR दर्ज…गली को मिनी पाकिस्तान बताने पर हुई यह कार्यवाही….

जशपुर।में भाजपा नेत्री प्रतिभा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बीते दिनों भाजपा नेत्री ने एक सुमुदाय विशेष को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस भाषण को लेकर उनके खिलाफ शिकायत मिली थी, जिस पर पुलिस ने प्रतिभा सिंह के खिलाफ BNS की धारा 196 (1-ख), 299, 302 के तहत मामला दर्ज किया है. दरअसल, हाल ही में जिले के ग्राम बगीचा में दुर्गा मंदिर पर बज रहे लाउडस्पीकर को नासिर अली ने बंद कराया था, जिसके बाद हिन्दू संगठन ने हजारों की संख्या में पहुंच कर रैली और आमसभा आयोजित की थी. इसी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री ने समुदाय विशेष को लेकर एक भड़काऊ भाषण दे डाला।

उन्होंने अपने भाषण में जशपुर के एक मोहल्ले को मिनी पाकिस्तान कहा था. इस भाषण को लेकर जशपुर के सरवर अली (उम्र 42 वर्ष) ने उनके खिलाफ बगीचा में लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. अब शिकायत मिलने पर पुलिस ने भाजपा नेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


नाबालिग लड़की का दैहिक शोषण करने वाला हुआ गिरफ्तार…

जांजगीर चांपा। जिले में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को सारागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी समीर कुमार (19) ने लड़की को शादी का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया था। जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। सारागांव थाना प्रभारी सावन कुमार सारथी ने बताया कि नाबालिग लड़की के माता-पिता ने 8 जनवरी को FIR दर्ज कराई कि रात से उनकी बेटी घर पर नहीं है,आस पास खोजबीन की गई मगर कुछ पता नहीं चला। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है।

शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाईल लोकेशन ट्रेस कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान सक्ति जिले के जैजैपुर क्षेत्र में लोकेशन मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और नाबालिग लड़की को आरोपी युवक के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी समीर कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दैहिक शोषण करने की बात स्वीकार की, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


सार्वजनिक तौर पर प्रेम करना पड़ा महंगा… प्रेमी जोड़े की हो सकती है गिरफ्तारी…

बिलासपुर। अधुनिकता के इस दौर में युवाओं में आज कल समय से आगे चलने ही होड़ लगी हुई है,इस रेस में युवा इतनी तेजी से आगे चल रहे हैं कि उन्हें सही और गलत की परवाह भी नहीं है इस दौर में युवाओं में रोमांस करने का तरीका भी बदल गया है जहां पहले बंद कमरे में युवक-युवती का मिलन होता था, तो वहीं युवाओं में अब खुल्लम-खुल्ला प्यार करने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है,पब्लिक प्लेस में रोमांस का कई वीडियो सामने आ चुका है ऐसा ही एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सामने आए फुटेज में आप देख सकते हैं कि एक युवक- युवती बीच सड़क पर अपनी स्कूटर खड़े करते हैं और वहीं पर ही रोमांस करना शुरू कर देते हैं हालांकि सामने सड़क बंद करने के लिए बैरिकेडिंग भी किया गया है वहीं, इस चित्र में आप देख सकते हैं कि युवक-युवती के बगल से लोग आना जाना कर रहे हैं लेकिन प्रेमी जोड़े को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है बताया जा रहा है कि ये दृश्य रेलवे स्टेशन का है।


नक्सली प्रभाकर की पत्नी राजे कांगे हुई गिरफ्तार…

भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां खूंखार नक्सली प्रभाकर की पत्नी राजे कांगे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजे कांगे डीवीसीएम रैंक की नक्सली है और उसके ऊपर 8 लाख का इनाम भी है। वह रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी थी और कौड़ोसाल्हेभाट गांव से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। ग्रामीण के घर में छुपी हुई राजे कांगे को पुलिस ने पकड़ लिया है। साथ ही नक्सल समर्थक श्यामनाथ उसेंडी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कोयलीबेडा थानाक्षेत्र का मामला है।

पुलिस को पक्की खबर मिली थी कि, राजे कांगे कौड़ोसाल्हेभाट में श्यामनाथ उसेंडी के घर में छुपी हुई है। जिस पर पुलिस ने पूरे गांव की घेराबंदी कर दबिश देकर राजे कांगे को गिरफ्तार किया है। साथ ही श्यामनाथ उसेंडी को भी गिरफ्तार किया गया है। राजे कांगे के पकड़े जाने से रावघाट एरिया कमेटी की कमर टूट सकती है। राजे कांगे बड़े कैडर की नक्सल नेता है साथ ही लंबे समय से नक्सल संगठन को मजबूत करने का काम कर रही थी। राजे कांगे कई बड़ी नक्सल वारदातों में शामिल रही है।

बता दें कि, पिछले महीने 23 दिसंबर को अंतागढ़ पुलिस ने 25 लाख के इनामी नक्सली प्रभाकर राव उर्फ बालमुरी नारायण राव को गिरफ्तार किया था। प्रभाकर राव नक्सली संगठन में पिछले 40 सालों से सक्रिय रहकर काम कर रहा था। छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस को लंबे समय से प्रभाकर राव की तलाश थी। फिलहाल इनामी नक्सली उत्तर सब जोनल ब्यूरो में रसद सामान और मोबाइल पॉलिटिकल स्कूल टीम का इंचार्ज था। प्रभाकर राव कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है।

वहीं, दूसरी तरफ बीजापुर में पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है जो आईईडी प्लांट कर रहे थे। गंगालूर थाना और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों से विस्फोटक सामान भी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page