कोरबाछत्तीसगढ़

Cg News : मत्स्य विभाग के संचालक अधिकारी के घर 15 लाख की चोरी, डॉग स्क्वायड लेकर पहुंची पुलिस टीम…

कोरबा। जिले में एक सरकारी अधिकारी के घर चोरी हुई है शिवाजी नगर में जब परिवार के लोग बाहर गए थे, तभी मत्स्य विभाग के संचालक मनोज कुमार पैकरा के घर से चोर कार, स्कूटी और जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना (4 जून) बुधवार रात की है। मनोज कुमार पैकरा रायपुर में मत्स्य विभाग में संचालक हैं, उनकी पत्नी सुनीता पैकरा कोरबा में शासकीय शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं,प्लॉट नंबर 269/10 में उनका घर है,परिवार गर्मी की छुट्टियों में देहरादून-केदारनाथ गया हुआ है।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है बताया जा रहा है चोर घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे, फिर अलमारी तोड़कर जेवर निकाले, गाड़ी की चाबी निकाली और बाहर खड़ी गाड़ियां ले गए करीब 15 लाख से ज्यादा की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है फिलहाल परिवार की वापसी के बाद सही आकंलन हो पाएगा।

गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। आंगन में खड़ी आर्टिका कार (CG 18 J 3707) और टीवीएस स्कूटी (CG 12 B 2460) गायब थीं घर के अंदर अलमारियां टूटी हुई थीं और सामान बिखरा पड़ा था तो घरवालों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस, क्राइम एस्कॉर्ट टीम, डॉग स्क्वायड बाघा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि घर के सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के मुताबिक, पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है क्राइम स्क्वाड, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page