
छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद प्रदेश के चारो ओर से एक बार फिर से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग उठी है।
जिसे लेकर अब तक कोई अहम जानकारियां नही थी लेकिन कैबिनेट से मंजूरी और विधानसभा से विधेयक पास होने के बाद भी यह कानून अब तक राजभवन में ही अटका हुआ है।
पत्रकारों के बढ़ रहे आक्रोश देख छत्तीसगढ़ के गरियाबंद दौरे पर पहुंचे CM साय ने पत्रकार सुरक्षा कानून पर बोलते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ हमारी सरकार हरदम खड़ी है,जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून भी लाएंगे,कानून पास करने की मांग पर कहा कि हमारी सरकार का विश्लेषण कर सकते है।