छत्तीसगढ़बिलासपुर

Cg News: महिला वकील और क्लाइंट में झगड़ा…फीस को लेकर गुत्थम गुत्था.. तमाशबीन बने लोग

बिलासपुरकुटुंब न्यायालय परिसर में गुरुवार को फीस के लेनदेन को लेकर महिला वकील और उनकी ही क्लाइंट के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात  हाथापाई तक पहुँच गयी । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वकील फरियादी महिला के बाल खींचते और उसके परिजनों के साथ झूमाझटकी करते नजर आ रहा हैं।

विवाद की वजह फीस

मामले की जानकारी के अनुसार, फरियादी महिला सुमन ठाकुर कुटुंब न्यायालय में पारिवारिक प्रकरण की पेशी के लिए पहुँची थीं। उन्होंने अपनी वकील लीना अग्रहरि पर आरोप लगाया कि उन्होंने फीस लेने के बावजूद केस की पैरवी करने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गया।

परिजनों से धक्का-मुक्की

सुमन के साथ उनकी मां सावित्री देवी और भाई मुकुंद ठाकुर भी मौजूद थे बताया गया कि जब सावित्री देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो वकील ने उन्हें भी धक्का दे दिया मुकुंद ने जब घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो वकील ने उनका कॉलर पकड़ लिया। सावित्री देवी हृदय रोगी हैं और हाल ही में उनकी सर्जरी हुई थी

पुलिस पहुंची, दोनों पक्षों में समझौता

कोर्ट परिसर में हंगामे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुँची थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया और बाद में आपसी सहमति से विवाद का निपटारा कर लिया गया। दोनों ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले

यह कोई पहली घटना नहीं है 5 जुलाई को भी कुटुंब न्यायालय परिसर में वकील कुंती परमार पर मारपीट का आरोप लग चुका है। 

प्रिया द्विवेदी नामक महिला ने शिकायत दी थी कि कुंती परमार ने हाईकोर्ट से ज़मानत कराने के नाम पर पैसे लिए, लेकिन याचिका दाखिल नहीं की विरोध करने पर कथित रूप से मारपीट की गयी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page