
रायपुर। में पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला एक मामला सामने आया है।
जहां तीन पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक परमेश्वर चौधरी,आरक्षक शिवकांत मिश्रा और आरक्षक विनय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में तीनों को चालानी कार्रवाई के दौरान रुपये लेते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
SSP ने इस घटना को गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता और संदिग्ध आचरण मानते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र रायपुर से संबद्ध कर दिया है निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
