छत्तीसगढ़

14 साल पहले बस्तर जिले से लापता है बच्चें, 9 बच्चों की तलाश CID पहले से ही कर रही है

छत्तीसगढ़ में इन बच्चों की तलाश अब बिहार में भी की जा रही है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये लापता बच्चे एक ही जिले से ताल्लुक रखते हैं. इन लापता बच्चों में लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं. इनके परिजनों की आंखें आज भी टकटकी लगाकर पुलिस की तरफ उम्मीद लगाकर देखती है कि शायद इनके लाडले-लाडली वापस आ जाए और इनके गले लग जाए. लेकिन अब इंतजार इतना लंबा हो चुका है कि वो हिम्मत हारने लगे हैं

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से कुल 9 बच्चे लापता हैं. इनमें 7 लड़के तो 2 लड़कियां भी शामिल हैं. इन बच्चों में कुछ ऐसे भी शामिल हैं जो करीब 14 साल पहले गुम हो गये और आजतक उनके लापता होने की पहेली नहीं सुलझ सकी. वहीं कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो इस साल व पिछले साल भी गायब हुए. अब इन बच्चों को बिहार में भी खोजा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय इन बच्चों की खोज को लेकर सक्रिय हो चुका है

एसपी ने भागलपुर समेत सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. किसी भी जिलों में इन बच्चों के पता चलते ही मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर लापता बच्चों की सूची भी भेजी गयी है. ये बच्चे छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला के रहने वाले हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्र से ये लापता हुए हैं.
जो बच्चे गायब हुए हैं वो छत्तीसगढ़ के तीन ही थाना क्षेत्र से लापता हुए. इनमें बोधघाट, भानूपुरी और कोतवाली थाना क्षेत्र शामिल है. बच्चों को खोजने वाले को बस्तर पुलिस इनाम भी देगी

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page