छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन ठंड दिखायेगा अपना प्रकोप…

रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ की ठंड शीतलहर के रूप में वापसी होगी अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. ठंड का प्रकोप राज्य के उत्तरी के साथ मध्य हिस्से में होगा. इस दौरान कुछ इलाकों में गहरा धुंध और कोहरा छाने की उम्मीद भी है. पिछले तीन दिन से राज्य में आने वाली नमी युक्त हवाओं के प्रभाव स न्यूनतम तापमान में बढोतरी हो गई थी. विक्षोभ आगे बढ़ चुका है जिसकी वजह से रात के तापमान में गिरावट होने और ठंड का दौर शुरू होने की उम्मीद है।


मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में ठंड का जोरदार असर रहेगा. इस दौरान राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्से में शीतलहर की संभावना है.विभाग की ओर से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़ ,बलरामपुर, रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मोहला- मानपुर और खैरागढ़-छुईखदान जिलों के कई पैकेट में अगले तीन दिन तक शीतलहर जैसी स्थिति रह सकती है.हवा में नमी कम होने की वजह से पिछले चौबीस घंटे में ज्यादातर शहरों का न्यूनतम तापमान अपनी सामान्य स्थिति में आ गया है. वहीं पेंड्रा और अंबिकापुर में जोरदार ठंड का दौर प्रारंभ हो चुका है. पिछले चौबीस घंटे में अंबिकापुर का न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस और रायपुर का 14.3 हो चुका है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page