शहर

सिविल लाईन स्थित दरगाह हज़रत बाबा सैय्यद नजरुल्लाह शाह र.त का उर्स मुबारक का हुआ आगाज

आस्तना बाबा साहब

रायगढ़।सोमवार 3 अक्टूबर 2022 को सिविल लाईन स्थित हजरत बाबा सैय्यद नजरुल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह का 3 दिवसीय सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाया जा रहा है जो 5 अक्टूबर तक रहेगा उर्स के आगाज में प्रातः सबसे पहले ग़ुस्लपाक एवं परचम कुशाई कर उर्स मुबारक की शुरुआत की जाती है व मजार ए अकदस पर चादर और गुलपोशी कर सभी खासो आम के लिये दुआ-ए-खैर मांगी जाती है फातिहा के बाद तबर्रुक को दरगाह कमेटी के द्वारा तकसीम भी किया जाता है।

परचम कुशाई

आपको यह बता दें की बाबा साहब का उर्स हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम हर्सोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमे प्रदेश व देश भर के कई शहरों के हर धर्म के जायरीन शामिल होते है।

आस्तना-ए- हजरत बाबा सैय्यद नजरुल्लाह शाह र.अ.

बहार से आये हुए उन सभी जयारिनो (भक्तों) व शहर के लोगों का मजार प्रबंध कमेटी के द्वारा हर तरह से खास ख्याल भी रखा जाता है रुकने से लेकर खानपान तक दरगाह कमेटी के ओर से की जाती है लगांर का भी कमेटी के जानिब से पूरा इंतजाम किया जाता है,आये हुए जयारिनो का यह मानना रहा है कि इस दरगाह में मांगी हुई मन्नत मुरादें और दुआएं एवं प्राथनाएं पूर्ण होती है इसलिए इस आस्ताने से इन सभी की काफी आस्थाएं जुड़ी हुई है यह दरगाह हर धर्म व जाति के लोग प्रतिदिन रोजाना भी यहां आते है लोगो का यह भी मानना है कि यह दरगाह सालों से कौमी एकता की अनूठी मिशाल पेश करता आ रहा है।

देखें वीडियो:-

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page