छत्तीसगढ़

सोलर पैनल, एलईडी सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर 4.39 करोड़ की धोखाधड़ी इस मामले पर सिविल लाईन थाने में केस दर्ज

रायपुर।सोलर पैनल, एलईडी सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर 4.39 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आई है। ठेका नहीं दिला पाया और रकम भी वापस नहीं किया । पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है। सुंदरनगर बगारी आटा चक्की के पास रहने वाले सुशील शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक सुशील, और उसके साथियों प्रेमरतन भट्टर,नरेश शर्मा, सिरिश अवस्थी ने शैलेन्द्र बघेल से सोलर पैनल, सोलर एलईडी सप्लाई का टेंडर दिलाने संपर्क किया । यह काम 4.39 करोड़ का था। और यह कार्य सरकारी उपक्रम क्रेडा करता है। एक साल बाद भी काम नहीं मिला। सुशील ने कल सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई।

इधर गुढ़ियारी विकास नगर निवासी चंद्रशेखर साहू आनलाइन ठगी में 5 लाख की धोखाधड़ी का शिकार हो गया। शिवम इंटरप्राइजेस के संचालक ने 5 से 10 अप्रैल के बीच वाट्सएप मेसेज कर अधिक लाभ कमाने का आफर देकर 5 लाख रू . आनलाइन ट्रांसफर कराया । चंद्रशेखर ने सोमवार को गुढ़ियारी थाने में धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page