छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

छ.ग.में ईडी की रेड बिलासपुर के चर्चित शख्स के. के. श्रीवास्तव समेत आईपीएस, विधायक व उद्योगपतियों कई ठिकानों पर, कार्यवाही अर्धसैनिक बलों के साथ जॉच जारी

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी। चर्चित शख्स के के श्रीवास्तव समेत जनसंपर्क व परिवहन में नियुक्त आईपीएस दीपांशु काबरा व कई जगह एक साथ अर्धसैनिक बलों के साथ सुबह से छापेमारी शुरू।

अन्य राज्यों में भी एक साथ 26 लोकेशन पर ईडी ने कार्यवाही की है केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की छत्तीसगढ़ जोन द्वारा बड़ी कार्यवाही आज तड़के शुरू हुई है।

ED द्वारा छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र,विशाखापट्टनम , कोलकाता सहित कुल 26 लोकेशन में चल रहा है सर्च ऑपरेशन ।कोल तस्करी और सरकारी अधिकारियों द्वारा नीलामी प्रक्रिया को प्रभावित करने के मामले में चल रही है कार्यवाही।

ED द्वारा IPS दीपांशु काबरा,IAS अधिकारी के. डी. कुंजाम के यहां भी चल रही है सर्च ऑपरेशन।

बिलासपुर के सबसे चर्चित के. के. श्रीवास्तव नाम के बेहद प्रभावशाली शख्स के निवास भारतीय नगर में भी किया जा रहा है सर्च ऑपरेशन। इस आरोपी को समझा जाता है छत्तीसगढ के राजनीतिक गलियारों का बेहद प्रभावशाली कनेक्शन ।

राम गोपाल अग्रवाल के खिलाफ भी किया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।इस आरोपी के आवास में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले हैं कई महत्त्वपूर्ण सबूत और दस्तावेज।गौरतलब है कि ईडी लगातार एक कड़ी से दूसरी कड़ी को पूरे तथ्य व प्रमाण के साथ जोड़कर ये कार्यवाही करने में लगी है।

रामगोपाल अग्रवाल के रिश्तेदार के यहां भी ईडी की टीम डटी हुई है।

ईडी की ये कार्यवाही रायपुर,भिलाई,बिलासपुर और रायगढ़ समेत कुछ अन्य लोकेशन पर इडी की लगातार जांच चल रही है। इसमें महासमुन्द के विधायक चंद्राकर और कमल सारदा, रायगढ़ में रतेरिया और अशोक सिंघल के यहां भी जबरदस्त खोजबीन जारी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page