छत्तीसगढ़जांजगीर - चांपा

नाग पंचमी के शुभ अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किरारी में संपन्न

जांजगीर। अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी में नाग पंचमी के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की भ्रांति इस वर्ष भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले व अन्य जिले मध्यप्रदेश प्रदेश सहित 40 खिलाड़ी टीमों ने भाग लिए
समय अभाव के कारण 30-40 खिलाड़ी टीमों को खेलने का मौका नहीं मिल पाया कबड्डी वह मेल को देखने के लिए दूर-दूर से लाखों की संख्या में यहां पहुंचे थे।कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम खुरूपार कोरबा को 10000/ नगद शील्ड बनियान, द्वितीय लिमहा बिलासपुर को 7000/ नगद शील्ड बनिया, तृतीय ईनाम जिला सक्ति 5,000/ नगद शील्ड बनियान एवं चतुर्थ इनाम अरस्मेटा अकलतरा को 3000 शील्ड नगद बनियान,बेस्ट रीडर शैलेश धौरामुंडा वह बेस्ट कैचर मनीष कोरबा को दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हेमंत कश्यप, राजेंद्र साहू उप सरपंच द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर गरिमामय उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सौरभ सिंह विधायक अकलतरा, अध्यक्षता जयप्रकाश धर दीवान, विशिष्ट अतिथि घनश्याम राकेशधर दीवान, महेश्वर कश्यप, श्रीमती विजय भूषण वैष्णव जनपद सदस्य किरारी तरौद, श्रीमती फुलेश्वरी बाई चौहान सरपंच, राजेंद्र साहू उपसरपंच, सीजय जगत अध्यक्ष, कमल कश्यप, अशोक कश्यप फूल सिंह जगत, लालाराम कश्यप अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, सागर से श्याम नंद कुमार कश्यप तागा, अमृतलाल कश्यप सलखन, रामचरण कश्यप किरारी, जितेंद्र कश्यप एवं खेल समिति के सभी सदस्य व ग्रामीण जन विशेष रुप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page