बड़ी प्रशासनिक सर्जरी:- एक साथ 12 आईएएस अधिकारियों व 70 एडहॉक DANICS अफसरों का स्थानांतरण आदेश हुआ जारी…
नई दिल्ली।डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बीच राजधानी में बड़ा फेरबदल हुआ है। उप-राज्यपाल वीके सक्सेना के आदेशों पर जहां दर्जनभर सीनियर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर/पोस्टिंग आर्डर जारी किए गए। वहीं, बड़ी संख्या में दिल्ली सरकार के अन्य विभागों में तैनात 70 एडहॉक दानिक्स अफसरों के भी ट्रांसफर/पोस्टिंग आर्डर जारी किए गए हैं।
अफसरों का हुआ तबादला एलजी के आदेशों पर शुक्रवार को ही 12 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। आदेशों के मुताबिक 1990 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण, 1995 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह, 2003 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी विवेक पांडे, 2004 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी शूरवीर सिंह और गरिमा गुप्ता, 2005 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी आशीष माधोराव, 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय और विजेंद्र सिंह रावत, 2010 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी कृष्ण कुमार और कल्याण सहाय मीणा, 2012 बैच की एजीएमयूटी कैडर की सीनियर आईएएस अधिकारी सोनल स्वरूप और 2013 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी हेमत कुमार समेत 12 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। कई आईएएस को विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।