अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देकर कांग्रेस कार्यलय में मनाया गया शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस
रायगढ़ 10/12/2022 जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में आज शहीद वीर नारायण सिंह जी का शहादत दिवस अनिल शुक्ला शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं माननीया महापौर श्रीमती जानकी काटजू की उपस्थिति में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात सभी कांग्रेस जनों ने भी उनके स्मृति तस्वीर को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
अमर शहीद वीरनारायण जी के बिषय में जिला कांग्रेस के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने बताया कि वे एक ऐसी सख्शियत थे जिनके किरदार को अगर हम ‘भारत का रॉबिनहुड’ कहेंगे तो उचित ही होगा। यह ऐसा नाम है जिसे भारत के लोग कम ही जानते हैं। यह वह व्यक्ति है जिसने गरीब देशवासियों की जान के लिए अपनी जान का बलिदान कर दिया। जमींदार होते हुए भी यह साहूकारों से देशवासियों की भूख के लिए लड़ा। इस महान व्यक्तित्व का नाम है वीर नारायण सिंह बिंझवार जिन्हें 1857 के स्वातंत्र्य समर में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद के रूप में जाना जाता है। रायपुर में जिस चौराहे पर इन्हें फांसी पर लटकाने के बाद इनके शव को तोप से उड़ा दिया गया वहः आज जयस्तंभ चौक के नाम से जाना जाता है शाखा यादव ने बताया कि हम इनकी शहादत को नमन करते हैं और जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी , जानकी अमृति काटजू महापौर रायगढ़ ,शाखा यादव प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस कमेटी, विकाश ठेठवार अध्यक्ष नगर कांग्रेस, नारायण घोरे,राजू बोहिदार,अमृत लाल काटजू, मनोरंजन नायक,विकास बोहिदार,शकील अहमद, मनोज साहू,फहद अली,कमर खान,संजय चौहान,संतोष ढीमर,प्रताप सिंह सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।