पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार
सरगुजा। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों के पास से 4 मोबाइल, 75 ग्राम सोना और 14 हजार रुपये नगदी बरामद की गई है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि, सरगुजा पुलिस ने मेरठ उत्तर प्रदेश से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ठगी की घटना में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक के साथ 4 मोबाइल 75 ग्राम सोना और 14 हजार रुपये नगदी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार ठगों ने शहर में घटना ठगी करने के बाद मनेंद्रगढ़ में भी ठगी की घटना को अंजाम दिया था. सभी 3 साल से शहर में ही किराए का मकान लेकर रह रहे थे. कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया.