
रायपुर। राजधानी में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिन और रात का फर्क किए बिना चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र के लाखे नगर इलाके से सामने आया है, जहां गोंडवाना गैस एजेंसी नामक कार्यालय में देर रात 3 लाख 30 हजार रुपये से अधिक की रकम पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
ग्रिल तोड़कर घुसे नकाबपोश चोर :-
चोरी की वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया। चोरों को यह जानकारी थी कि ऑफिस में
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात :-
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिससे पुलिस को चोरों की गतिविधियों और हाव-भाव का अंदाज़ा लगाने में मदद मिल रही है। फुटेज के अनुसार, चोरी देर रात 2 से 3 बजे के बीच की गई और चोर काफी सतर्कता से ऑफिस में घुसे और निकले।
पुलिस ने दर्ज किया मामला:-
गैस एजेंसी संचालक द्वारा दर्ज शिकायत पर आजाद चौक थाना पुलिस ने धारा 457, 380 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर अज्ञात चोरों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।
लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं :-
शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। इससे पहले भी राजधानी के कई क्षेत्रों में दुकानों और घरों को निशाना बनाया गया है। व्यापारी वर्ग ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सतर्कता के उपायों को तेज़ करने की मांग की है।