छत्तीसगढ़रायपुर

Raipur Cg : निगम की मनमानी निजी जमीन पर बाउंड्रीवाल खड़ा कर लगवा दिया फेंसिंग तार…

पुलिस में शिकायत करने की तैयारी में जमीन मालिक

रायपुर। चांदनी चौक से नया बस स्टैंड रोड पर, पुजारी पेट्रोल पंप के सामने 1900 वर्ग फुट निजी जमीन पर नगर निगम कर रहा अवैध कब्जा,नियम कानून को ताक में रखकर निजी भूमि पर बना दिया बाउंड्री वॉल और फेंसिंग,अब तक तो अवैध कब्जा निगम हटाते आई है जब निगम ही खुद कब्जा करे तो कौन हटाएगा,जिसकी जमीन है उसने आरडीए से रजिस्ट्री करवाया है,मेन रोड में खाली जमीन देखकर निगम के नेता की गिद्ध नजऱ पड़ गई है। शहर में चारों ओर अपने समर्थकों को खाली जमीन पर कब्जा करने का मौखिक आदेश भी दे रखा है नेताजी ने नेता गिरी के अलावा बहुत बड़ा माफिया भी है,पुलिस भी खामोश,जमीन मालिक की कोई सुध लेने वाला नही। अंधेर नगरी चौपट राजा का किस्सा सुने थे राजधानी में हकीकत में देख रहे हैं।

एक ताजा मामला नेहरू नगर चांदनी चौक का है जिसमें निगम के नेता टाइप अधिकारी ने एक रजिस्ट्रीशुदा जमीन पर कब्जा कर वहां पर तार फेंसिंग कर दिया है,जबकि शहर को कब्जा मुक्क करने की जिम्मेदारी निगंम की होती है,न कि किसी के निजी ,संम्पत्ति पर बलात कब्जा कर उसे बेदखल कर दिया जाए,नगर निगम की फ्रमुख प्राथमिकताएं है आम नागरिकों को जीने के लिए सुविधाएँ मुहैया कराना है,न की किसी के रजिस्ट्रीशुदा जमीन पर कब्जा करना है,बिना एग्रीमेंट और बिना सहमति के निजी जमीन पर निगम ने कब्जा कर पीडि़त पक्ष को निगम के अधिकारी उसकी निजी जमीन से बेदखल कर रहे है।

नगर निगम राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है। निगम के पास जितनी जमीनें और बिल्डिंग थी वो इस वक्त पूरी तरह भू-माफियाओं के कब्जे में है। लेकिन निगम अमला ने तो चांदनी चौक में हद का सारी सीमाएँ पार कर दी,निगम में निजी जमीन पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए निगम और जमीन मालिक सहमति जातते है,और लिखा पढ़ी पर पीडि़त पक्ष को वर्तमान दर पर मुआवजा भी दिया जाता है। चांदनीा चौक में तो निगम क् कमिस्नर से ल्कर जोन अध्यक्ष ने जमकर दबंगई दिखाई बिना कानूनी प्रक्रि या आरडीए से खरीदी गई जमीन पर निगम ने कब्जा कर पीडि़त को धमकी-चमकी, प्रलोभन दे रहे है। इस संबंध में भाजपा और कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बिना मुआवजा दिए लिखा पढ़ी किए बिना ही होटल प्रबंधन ने उक्त जमीन में पेट्रोल-डीजल टैंकर आजा जाता है उतरने में पुलिस की मदद करना चाहिए ताकि जो रहस्य बना हुआ उसका खुलासा हो सके।

वर्जन :-

राजस्व रिकार्ड में शासकिय जमीन दिख राहा होगा इस लिए वहां कुछ प्रोजेक्ट लाया जा रहा है जमीन मालिक वैध कागज सक्षम अधिकारी के पास प्रस्तुत करें। सही होने पर काम रोक दिया जायेगा।

राकेश शर्मा जोन कमिश्नर जोन क्र.-4

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page