छत्तीसगढ़लैलूंगा

घोटाला : पंचायत सरपंच – सचिव के द्वारा किया गया लाखों रूपये का घोटाला, पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर लगभग पाँच लाख रूपये का बंदरबांट….

यह पूरा मामला लैलूंगा के ग्राम पंचायत हीरापुर का है जहां के सरपंच श्री प्रसाद शिकारी के द्वारा उक्त ग्राम पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर लगभग 5 लाख रूपये शासकीय राशि को बंदरबांट किया गया है ।

लैलूंगा।जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत हीरापुर के सरपंच श्री प्रसाद शिकारी के द्वारा पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर लगभग पाँच लाख रूपये शासकीय राशि को बंदरबांट किया गया है, इतना ही नही इनके द्वारा भारी भरकम राशि को भ्रष्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी विधिवत जाँच किया जाना जन हित में उचित होगा,सबसे मजेदार बात यह है कि ग्राम पंचायत हीरापुर के भवन मरम्मत किये बिना कागजों पर ही खाना पूर्ति कर फर्जी तरीके से बगैर कार्य किये लगभग पाँच लाख रूपये आहरण कर गबन कर लिया गया है ।

वहीं आपको यह भी बता दें कि उपरोक्त किये गए कार्यों को कागजों में ही निर्माण करा कर शासन – प्रशासन के आखों में धूल झोंकते हुए लाखों रूपये की शासकीय राशि को गोलमाल किया गया है। जो कि दिनांक 14 अक्टूबर 2021 पंचायत भवन मरम्मत कार्य हेतु टाईल्स क्रय कि राशि भूगतान 50,00 0 रूपये, दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को पंचायत भवन मरम्मत हेतु राशि का भूगतान 1, 05,000 रूपये, दिनांक 14 अक्टबर 2021 पंचायत भवन मरम्मत हेतु राशि का भूगतान 49,800 रूपये, दिनांक 16 अक्टबर 2021 पंचायत भवन मरम्मत हेतु राशि भूगतान 1,05,000 रूपये, दिंनांक 16 अक्टूबर 2021 पंचायत भवन मरम्मत हेतु 50,000 रूपये कुल योग 413,014 ( चार लाख तेरह हजार चौदह रूपये ) का भ्रष्टाचार किया गया है । ऐसे में यह देखना होगा कि लाखों रूपये के गड़बड़ी करने वाले सरपंच – सचिव के विरूद्ध जाँच एवं कार्यवाही की जायेगी या उन्हें और भ्रष्टाचार करने हेतु पनाह दिया जाता रहेगा,यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page