छत्तीसगढ़रायगढ़

Cg News: NH 49 में आपातकाल स्थिति में मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है..

भारी बारिश से हो रहा रास्ता बाधित लग रहा लंबा जाम

हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने कलेक्टर से की अपील

खरसिया। विदित हो कि लगातार भारी बारिश से NH 49 में कुनकुनी के पास भरी जल भराव से यातायात रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है। जिससे आमजन को बहुत प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक एवं समाजसेवी बंटी सोनी ने कहा कि इस पर जल्द से जल्द सुधार और पानी निकासी का रास्ता निकालने की जरूरत है। क्योंकि आपातकाल स्थिति में अगर मेडिकल इमरजेंसी हेतु रायगढ़ जाना पड़े तो मरीजों को बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसी कड़ी में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने आवेदन लिख कर कलेक्टर से अपील की है कि NH 49 में हो रहे जल भराव हेतु उचित रास्ता निकाल कर जल्द से जल्द समाधान करे। जिससे भविष्य में वह जल भराव जैसी स्थिति निर्मित न हो एवं आवा जाहि बाधित न हो। हेल्पिंग हैंड्स के मनोज गोयल विन्नी सलूजा ने अपील की है कि बारिश के मौसम में सभी हर प्रकार की सावधानी बरते डेंगू एवं मलेरिया से बचाव हेतु हर घरेलू उपाय उपयोग करे।

वहीं आपको बता दे की बंटी सोनी खरसिया नगरपालिका के उपाध्यक्ष है। सुबह से भारी बारिश के बीच खरसिया में भी कई जगहों पर पानी भराव हो गया था जिसको देखते हुए सुबह से ही नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग एवं उपाध्यक्ष बंटी सोनी, पार्षद अरुण चौधरी सहित अन्य पार्षदों एवं सफाई टिम द्वारा खुद फील्ड में जाकर बहुत मेहनत कर पूरे खरसिया में जोरो से पानी निकासी का कार्य को करवाया। जिसका परिणाम स्वरूप खरसिया में जल भराव लग भग खत्म हो गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page