छत्तीसगढ़

अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिला व बालिकाएं बिना थाना गए अपनी शिकायत करा रही दर्ज

मुंगेलीछत्तीसगढ़ राज्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति ऐप लांच किया गया है। ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओ/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से बिना थाना गए ,कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है,शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी ऑनलाइन देखा जा सकता है जिला पुलिस मुंगेली महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये बनाये गये ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार प्रसार कर, डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन हेतु महिला एवम बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है,एप के उपयोग के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में थाना पथरिया द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पथरिया,थाना सरगांव द्वारा सी.एच.सी. अस्पताल सरगांव, ग्रामीण बैंक सरगांव,इलाहाबाद बैंक सरगांव, टोलगेट सरगांव,त्रिमुर्ति स्कूल सरगांव एवं थाना जरहागांव तथा थाना मुंगेली द्वारा मुंगेली शहर में आमजनों को जानकारी दी गई रजिस्ट्रेशन करवाया गया संचालन हेतु यूजर अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति ऐप को इंस्टाल कराना होगा पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु ऐप में साईन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है,ओ0टी0पी0 आयेगा ऐप में डालना है और व्हेरीफाई ओ0टी0पी0 बटन को दबाना है,जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page