Kuldeep Yadav ने रच दिया इतिहास.. तोड़ डाला अनिल कुंबले-अश्विन का ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने इतिहास रचा है। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे और 40 रनों का योगदान दिया था। कुलदीप यादव ने मुश्फिकर रहीम, शाकिब अल हसन, नुरुल हसन, तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन को आउट किया था। इन बल्लेबाजों को आउट करके कुलदीप ने टीम इंडिया के दो दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
कुलदीप यादव ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वह अब बांग्लादेश में टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 16 ओवरों में सिर्फ 40 रन देकर 5 विकेट लिए और ये बांग्लादेश में किसी भी भारतीय गेंदबाज का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है।
कुलदीप ने तोड़ा अश्विन- कुंबले का ये रिकॉर्ड
कुलदीप यादव से पहले यह रिकॉर्ड अश्विन और अनिल कुंबले के नाम था। अश्विन ने 2015 में 87 रन देकर 5 विकेट झटके थे, जबकि महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने साल 2005 में 55 रन देकर 4 विकेट निकाले थे।
बांग्लादेश के खिलाप टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े
5/40 – Kuldeep Yadav (2022)
5/87 – Ravi Ashwin (2015)
5/142 – Sunil Joshi (2000)
जहीर खान टॉप पर हैं
अगर ओवरऑल रिकार्ड की बात करें तो बांग्लादेश में सबसे बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज रहे जहीर खान के नाम है। उन्होंने साल 2007 में मीरपुर में 87 रन देकर 7 विकेट लिए थे। यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ बेस्ट टेस्ट गेंदबाजी रिकॉर्ड है।