
रायपुर। राजधानी स्थित कमल विहार की झाड़ियों में मिली मृत महिला की अर्धजली लाश की पहचान कर ली गई है,मृत महिला केवरा बाई (50 वर्ष) देवपुरी के लालपुर में रहती थी और एक हाॅस्पिटल में काम करती थी,महिला के पति की मौत हो चुकी और उसके दो बच्चे भी है,फिलहाल महिला की हत्या क्यों की गई और इसके पीछे का कारण क्या था,इसकी जांच टिकरापारा पुलिस के द्वारा की जा रही है,दरअसल, ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। 22 मई को कमल विहार सेक्टर 4 में झाड़ियों के बीच एक महिला का शव मिला था।
घटना की जानकारी मिलते ही टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची,जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि महिला की पहले हत्या की गई,जिसके बाद आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से महिला के चेहरे को जला दिया।
जांच में यह भी सामने आया है कि शव तीन से चार दिन पुराना है,महिला अपने घर से 18 मई से लापता थी 21 मई को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि आये दिन महिला दो-दो दिनों तक घर से बाहर रहती थी। इस बार जब दो दिनों बाद भी महिला घर नहीं लौटी तो किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए तीसरे दिन परिजनों ने थाने में इसकी सूचना दी थी।