छत्तीसगढ़

दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन,,देश के विभिन्न नगरों के महापौर आज पहुंचेंगे रायपुर

रायपुर। 27 और 28 अगस्त को अखिल भारतीय महापौर परिषद के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए देश के विभिन्न नगरों के महापौर आज रायपुर पहुंचेंगे। इन सभी महापौरों को चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा।

इसी कड़ी में आज रायपुर के महापौर और अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय सचिव एजाज ढेबर सहित सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, सभी एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों, एल्डरमेनगणों के साथ शाम 4.30 बजे से 7.30 बजे तक सभी चन्द्रखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर का भ्रमण, दर्शन करेंगे।

बता दें कि अखिल भारतीय महापौर परिषद का शुभारंभ सत्र 27 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से होगा। वहीं दूसरी पाली का सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। 28 अगस्त को सम्मेलन का समापन सत्र सुबह 10. 30 बजे से शुरू होगा।

पहले दिन के सत्र के बाद शाम 5.30 बजे से रात 8 बजे तक महापौर एजाज ढेबर और नगर निगम रायपुर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित सम्मेलन में आए सभी अतिथि महापौर राजधानी की उत्कृष्ट परियोजनाओं तेलीबांधा तालाब, नगर पालिक निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन, जगन्नाथ राव दानी कन्या शाला, बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर, धन्वंतरि मेडिकल स्टोर आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने, नालंदा परिसर, आईसीसीसी/आईटीएमएस मल्टी लेवल पार्किंग स्थल का भ्रमण करेंगे।

महापौर एजाज ढेबर और रायपुर नगर पालिक निगम के जनप्रतिनिधियों सहित सम्मेलन में सभी अतिथि महापौर समापन सत्र की समाप्ति के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से मुख्यमंत्री निवास में रखे गए भोज कार्यक्रम और राज्यपाल अनुसुईया उइके की ओर से राजभवन में रखे गए स्वल्पाहार कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page