छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने,ललित जैसिंघ को बधाई देने शुभचिंतकों का लगा तांता…

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने ललित जैसिंघ को बधाई देने शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है, उनकी यह नियुक्ति चैंबर के संगठनात्मक विस्तार और व्यापारिक हितों को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

ललित जैसिंघ का नाम प्रदेशभर के व्यापारिक समुदाय में सम्मानपूर्वक लिया जाता है वे लंबे समय से चैंबर की विभिन्न इकाइयों से जुड़े रहे हैं और व्यापारिक नीति-निर्धारण में सक्रिय भागीदारी निभाते रहे हैं उनकी प्रशासनिक क्षमता, संगठन कौशल और व्यापारिक हितों की समझ को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बधाई देने वाले शुभचिंतकों में पार्षद अमर गिदवानी सचिन मेघानी संजय रहेजा विक्की लोहाना सुनील कुकरेजा नितिन कृष्णानी प्रणीत सुंदरानी दीपक रामनानी निलेश तारवानी विशाल नारंग मनीष तलरेज़ा धनेश मटलानी रितेश वाधवा तेजकुमार बजाज कैलाश राजपूत कमल विधवानी डॉ एन डी गजवानी अनिल होतवानी चंदन पंजवानी चंदर देवानी महेश खिलनानी और आकाश बजाज शामिल है।

चैंबर पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि ललित जैसिंघ के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं का बेहतर समाधान निकलेगा और सरकार तथा प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कारोबारी माहौल को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। ललित जैसिंघ ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर चैंबर के पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वे सभी व्यापारियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर शासन-प्रशासन के समक्ष उठाएंगे। उनकी नियुक्ति से संगठन में उत्साह का माहौल है और व्यापारी वर्ग को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page