शहर

शहर के मध्य नया शनि मंदिर से रॉयल एनफील्ड बाईक की हुई चोरी सीसी टीवी फुटेज में कैद हुई चोर की तस्वीर

रायगढ़।शहर के मध्य मैं नया शनि मंदिर प्रांगण शहीद चौक से वाहन चोरी की घटना प्रकाश में आया है जिसमे रायगढ के शहीद चौक नया शनि मंदिर निवासी अभिनव शर्मा के द्वारा थाना कोतवाली में बाईक चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई गई है, कि दिनांक 30/01/2023 को रात्रि करीब 10:00 बजे वापस घर आकर दो पहिया वाहन बुलेट रायल इलफिल्ड क्रं. CG 13 AF 7725 को घर के सामने खुला आंगन स्थान में खड़ा कर कमरा अंदर खाना खाकर सो गया था।

दिनांक 31/01/2023 को सुबह 07:00 बजे बच्चो को स्कूल छोड़ने के लिए बाहर निकला तो देखा मेरा बुलेट रायल इलफिल्ड क्रं. CG 13 AF 7725, इंजन नं. U3S5C2KB 413132, चेचिस नं. ME3U3S5C2KB434527 किमती करीब 65,000 रूपये को जहां खड़ा किया था, वहा पर नही था।

आसपास पता तलाश किया,किंतु पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी सूचना मैंने सबसे पहले कोतवाली थाने में दर्ज करा दी है।

एफआईआर की कॉपी :-

सीसीटीवी फुटेज :-

https://youtu.be/azcLjM21u9E

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page