देश

दिल्ली मेट्रो ट्रेन में खुलेआम ऐसा काम कर रही थी दो युवतियां, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो..

नई दिल्ली।भारतीय रेल दुनिया की सबसे बड़ी रेल लाइन में से एक है। वहीं, भारत के कुछ शहरों में जनता की सुविधा के लिए मेट्रो और लोकल ट्रेन भी चलाए जाते हैं। लेकिन मेट्रो ट्रेन में अक्सर ये देखा गया है कि लोग सीट के लिए जद्दोजहद करते हैं, कई बार तो बात मारपीट और गाली गलौज तक आ जाती है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवतियां सीट के लिए झगड़ते नजर आ रहीं हैं।बताया जा रहा है कि यहां भी बात सीआरपीएफ को बुलाने तक भी पहुंच गई।


वायरल हो रहे मेट्रो के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सीट पर तो बैठी ही होती है और साथ ही बगल वाली सीट पर भी कब्जा जमा लेती है। अगले स्टेशन पर एक दूसरी लड़की आती है और वहां बैठने के लिए बोलती है। लेकिन लड़की उसे साफ मना कर देती है और कहती है, ‘यहां सीट नहीं जहां मिले वहां बैठ जाओ।’ कुछ देर बाद लड़की उसे कहती है, ‘सीट रिजर्व करने का कोई राइट नहीं है. मैं सीआरपीएफ को बुलाउंगी।’

लड़की द्वारा बार-बार बोलने के बावजूद भी वो लड़की जगह से नहीं हिलती है और एक तरह से सीट पर कब्जा जमा लेती है। इस वीडियो को @Wellutwt नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। चंद सेकेंड के इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है।



ENGLISH – READ

Two girls were openly doing such work in Delhi Metro train, video went viral on social media..

New Delhi: Indian Railways is one of the largest railway line in the world. At the same time, metro and local trains are also run in some cities of India for the convenience of the public. But it has often been seen in the metro train that people struggle for the seat, sometimes the matter comes to assault and abuse. Recently, one such video has surfaced, in which two girls are seen fighting for the seat. It is being told that even here the matter even reached to call the CRPF.


In this video of the metro going viral, it can be seen that a girl is not only sitting on the seat but also takes possession of the adjacent seat. At the next station another girl comes and asks to sit there. But the girl flatly refuses him and says, ‘Sit where there is no seat here.’ After sometime the girl tells him, ‘There is no right to reserve the seat. I will call CRPF.

Despite the girl speaking again and again, that girl does not move from the place and in a way takes possession of the seat. This video has been shared with the Twitter handle named @Wellutwt. This video of a few seconds has been viewed millions of times. The video has started going viral on every platform of social media.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page