छत्तीसगढ़बलरामपुर

Politics CG : भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला सरगुजा संभाग प्रभारी नजमा अजीम खान.. को बलरामपुर प्रवास पर मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी व आतिशबाजी के साथ पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया

बलरामपुर/सरगुजा।गौरतलब यह है की भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष जनाब महबूब खान के आह्वान पर व अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जनाब अब्दुल अंसारी जी के नेतृत्व में बैठक बुलाई गई ,होने वाला आगामी लोक सभा चुनाव तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिती के सदस्य बिहार व सरगुजा संभाग प्रभारी श्रीमती नजमा अजीम खान जी व प्रदेश सदस्य इरफान अंसारी जी मोर्चा के बैठक में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए व विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री श्री दीनानाथ यादव जी मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप शोनी जी मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा मोर्चा के जिला महामंत्री रसीद खान जी के द्वारा कार्यक्रम को स्वचारूप रूप से संचालित किया तथा श्रीमती नजमा अजीम खान जी ने कांग्रेस पर गंभीर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस ने अल्पसख्यंक वर्ग को हमेशा से ठगने का कार्य किया है अब देश व प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग जग चुकी है,जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस को हार देखनी पडी आने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लोहे के चना चबाने पड़ेंगे।

इस पूरे कार्यक्रम में सम्मिलित अल्पसंख्यक मोर्चा के इन पदाधिकारीगणों की रही मौजूदगी…

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीनानाथ यादव जी प्रदेश सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष महबूब खान जी जिला अध्यक्ष अब्दुल अंसारी जी इरफान अंसारी प्रदेश सदस्य दिलीप शोनी जी मंडल अध्यक्ष जिला महामंत्री रसीद खान जी अब्दुल रजाक अंसारी जाबिर हुसैन जिला कार्यालय प्रभारी* कलाम रंगसाज मंडल अध्यक्ष तूफान खान जाफर अंसारी फयाज अंसारी इमाम खान जैनुल खान सैफुलाह अंसारी अब्बास अंसारी मुमताज खान जफरूदीन अंसारी महफूज आलम हाफिज अंसारी सब्बर अंसारी इमरान अंसारी रिजवान आलम नसीमुल अंसारी सबर अली नुरुल हक सबीर खान ऐनुल खान जसमुदीन अंसारी मंडल अध्यक्ष यूसुफ अंसारी नुरुल अंसारी खुरसिद अंसारी यार मोहम्मद अजमुला खान सबीर खान रोशन अंसारी असरफ अंसारी बरकत अंसारी अजीज अंसारी अकबर खान इसरार खान मंडल अध्यक्ष हाफिज खान मुमताज खान अनवर अंसारी मंडल अध्यक्ष मुसरफ अंसारी मंडल अध्यक्ष व तमाम अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page