छत्तीसगढ़रायपुर

Cg News : रायपुर में बॉलीवुड गायिका ऐश्वर्या पंडित के ख़िलाफ़ चोरी का मामला दर्ज..

मिली जानकारी के अनुसार, ऐश्वर्या पंडित अपने पति से विवाद के बाद घर का सामान जबरिया ले गई थीं। इस मामले में पति ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था,रायपुर निवासी इंडिया टैलेंट हंट की विजेता और बॉलीवुड की सिंगर एश्वर्या पंडित और उनके परिजनों के खिलाफ मुजगहन थाना पुलिस ने चोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश के बाद प्लेबैक सिंगर एश्वर्या के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

गायक एश्वर्या पंडित पर आरोप है कि परिजनों के साथ मिलकर किराए के मकान का ताला तोड़कर 11 लाख रुपए कीमत की सोने-चांदी के जेवर और कूलर, रेफ्रिजीरेटर समेत सामान चोरी कर लिया। ऐश्वर्या के खिलाफ उनके पति तपन दास की शिकायत की है, पुलिस ने ऐश्वर्या पंडित तथा परिजनों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज की है। तपन ने पुलिस को बताया है कि 19 जनवरी 2023 को एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के बाद वह उसकी सही ढंग से देख रेख नहीं कर पा रही थी। घर में विवाद होता था,

तपन सद्दानी दरबार के पास अलग से किराए के मकान लेकर रहने लगा। इस दौरान तपन को किसी काम से अपने मूल ग्राम गरियाबंद जाना पड़ा। तपन की अनुपस्थिति में एश्वर्या ने एक सितंबर 2023 को अपने परिजनों के साथ मिलकर मकान का ताला तोड़ मकान के अंदर रखे सामान के साथ सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गई। घटना की शिकायत करने तपन थाने पहुंचा और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने तपन को पारिवारिक विवाद होने की बात कहते हुए कोर्ट में जाने की सलाह दी। इसके बाद तपन ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में परिवाद दायर किया। प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर न्यायिक दंडाधिकारी आकांक्षा बेक की कोर्ट ने पुलिस को एश्वर्या तथा उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आदेश दिया।

गौरतलब है कि ऐश्वर्या पंडित अपने पति से विवाद के चलते अलग रह रही थीं। साल 2023 में उन्होंने घर से घेरलु सामान अपने साथ ले गई थीं। अब इस मामले में पुलिस ने ऐश्वर्य पंडित के ख़िलाफ़ चोरी का मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page