बिग..ब्रेकिंग – ग्राम पटेलपाली से अवैध मुरुम पकड़ा गया…

रायगढ़।ग्राम पटेलपाली खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध रूप से मुरुम का खनन करने वाले लोडेड 8 ट्रैक्टरों को मौके से खनिज इंस्पेक्टरों नेब 2 जेसीबी के साथ जप्त किया तथा आगे की कार्यवाही के लिए चक्रधर नगर थाने ले जाया गया ।
अपडेट खबर:–
खनिज इंस्पेक्टर द्वारा कार्यवाही कर यह सूचना दी गई की पकड़ी गई लोडेड गाड़ियो में 8 ट्रैक्टर एवं 2 जेसीबी मशीने है जो तुलसी साहू व नईम अंसारी के नाम से है जिस जगह एवं जमीन से खनन कर मुरुम निकाला जा रहा था वहां लाला कुमार निवासी जोगीतराई ग्राम पटेलपाली बताया जा रहा है फिलहाल इस कड़ी में आगे की कार्यवाही क्या होती यहां देखना दिलचस्प होगा ।

– :
-: कार्यवाही करते खनिज इंस्पेक्टर :-
देखें जप्त की गई वहनों की वीडियो:-
ENGLISH – READ
Illegal Murom was caught from village Patelpali
Raigarh:- In the action taken by the village Patelpali Mineral Department, 6 loaded tractors illegally mining Muram were seized from the spot by the Mineral Inspectors along with JCB and taken to Chakradhar Nagar police station for further action.