शहर
केरला की फेमस बॉडी मसाज सेंटर अब रायगढ़ में..


रायगढ़।केरला के फेमस बॉडी मसाज सेंटर अब रायगढ़ में उपलब्ध शरीर से जुड़े समस्त प्रकार के कष्ट जैसे – कमर दर्द, जोड़ो में दर्द, हड्डी में दर्द, कंधे में दर्द, दबी नस, सायटिका मसाज से ठीक किया जा सकता है।
आयुर्वेद और नैचरोपथी में मालिश को बेहद अहम माना गया है। इसे कई बीमारियों के इलाज में प्रभावी माना जाता है। यह तन-मन को नई ताजगी प्रदान करता है। इसी पध्दति के जानकार अब रायगढ़ में मौजूद है जिसका लाभ आप भी उठा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे लक्की फैंसी स्टोर पुरानी हटरी बाजार रायगढ़ छत्तीसगढ़
संपर्क मोबाइल नंबर –
9111800415,9993036136




