
रायपुर।युवतियों ने की घर और गाड़ी में तोड़फोड़, आरोपिया किरण सिंह राजपूत और रेशमा किरण ने जमकर मचाया उत्पात…
सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश सिंह का सिर फोड़कर चेहरे पर मारा चाकू, विधानसभा थाना के गैलेक्सी आईलैंड में युवकों के साथ करती है नशा।
घटना से पहले राजेश सिंह ने भी महिलाओं से की थी गाली गलौज,विधानसभा थाना पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार कर दर्ज किया केस मामले में पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर राजेश सिंह के खिलाफ भी दर्ज किया केस।