छत्तीसगढ़

नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

रायपुर। दोपहर 3.30 बजे मंजू धीवर अपने नाती सोनू को बुलाने राम मंदिर भवन के पास जाकर सोनू के नाम से आवाज दी तो आरोपी नुरू यहां क्यों चिल्ला रही हों कहकर मां बहन की अश्लील गालीयां दिया उसी समय मंजू धीवर का बेटा ज्वाला धीवर पहुंचा तो आरोपी नुरू ने ज्वाला को भी मां बहन की अश्लील गालिंया देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया बीच बचाव करने मंजू धीवर के दुसरे पुत्र विजय धीवर आया तो उसे भी आरोपी नुरू ने धक्का देकर गिरा दिया। जिसे देखकर बीच बचाव करने प्रार्थीया नाबालिक उम्र 17 वर्ष गयी तो आरोपी नुरू, छोटा पप्पू, तौफिक, रवि दास मानिकपुरी सभीएक राय होकर अश्लील गालियां देते हुए प्रार्थीया नाबालिक के साथ मारपीट किया एवं बुरी नियत से प्रार्थीया के हाथ बांह पकडने लगा जिससे प्रार्थीया की पहने हुए कपडे फट गया रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पंडरी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रकरण के एक आरोपी आरोपी जावेद रजा उर्फ छोट पप्पू को गिरफ्तार कर ज्युडिशिल रिमांड पर भेजा गया है तथा प्रकरण के शेष आरोपी घटना के बाद से फरार आरोपी 01. नुरू उ र्फ नुरूददीन 02. रविदास मानिकपुरी 03. तौसिफ अहमद उ र्फ छोटू को आज गिरफतार कर ज्यूडिशियिलि रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी 01. नुरू उर्फ नुरूददीन पिता गुलाम मोहिनुदीन उम्र 31 वर्ष निवासी मोवा सुन्दरी पारा थाना पंडरी जिला रायपुर 02. रविदास मानिकपुरी पिता सुखचैनदास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष निवासी मोवा पुरानी बस्ती राम मंदिर के पूर्व थाना पंडरी जिला रायपुर 03. तौसिफ अहमद उर्फ छोटू पिता नसीर अहमद उम्र 19 वर्ष निवासी मोवा पुरानी बस्ती तालाब के पास थाना पंडरी जिला रायपुर

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page