अन्य

खूंखार जानवर के साथ ऐसा कौन करता है,वायरल वीडियो में देखें

यह देश के किस क्षेत्र का मामला है ये हम स्पष्ट नही करते, जिसमे एक तेंदुएं को गांव के ग्रामीणों के एक भीड़ के द्वारा छेड़खानी की जा रही है लेकिन वह तेंदुआ अपनी मदमस्त चाल के साथ आगे बढ़ता चला जा रहा फिलहाल इस वायरल वीडियो में ये कहा जा रहा है की उसने घर मे रखे कच्चे मदिरा पान का सेवन अधिक मात्रा में कर लिया है,इसलिए वह ऐसा कर रहा फिर भी एक खूंखार जानवर के साथ ऐसा व्यवहार करना क्या उचित है ये जिस भी क्षेत्र की घटना है उस क्षेत्र का वन अमला इस वीडियो में वहां आखिर क्यों नही दिखाई दे रहा है।

वीडियो में दिख रहे गांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा ऐसी लापरवाही करना क्या सही है, इस बीच अगर तेंदुए ने अपने आपको बचाने की स्थिति में और ग्रामीणों से घिरा हुआ पाकर यदि उसने हमला कर दिया तो इसकी पूरी जिम्मेदारी किसकी होगी इनके द्वारा ऐसा करना एक अप्रिय एवं विभत्स घटना को उस स्थान पर जन्म दे सकता था ,जबकि वीडियो में वह जानवर पूरी तरह से शांत मुद्रा में दिखाई दे रहा जिस कारण कोई अनहोनी नही हुई, लेकिन तेंदुए के आक्रमक होने से एक बड़ी घटना वहां घट सकती थी जो आज समाचार की सुर्खियां जरूर होती ।

https://youtube.com/shorts/RTdOr-qQsuk?si=kSDY-88LpqwBAF1P

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page